- इसी साल 3 दिसंबर को बड़े पर्दे पर आएगी तड़प
- तेलुगू फिल्म आरएक्स 100 का हिंदी रिमेक है तड़प
मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो सुनील शेट्टी के पुत्र अहान शेट्टी फिल्म ‘तड़प’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। ‘तड़प’ तेलुगु फिल्म ‘आरएक्स 100’ का हिंदी रीमेक है। ‘तड़प’ को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।
यह भी देखें : सलमान-कैटरीना ने धमाकेदार एक्शन सीन के साथ शुरू की फिल्म की शूटिंग
इस फिल्म में अहान शेट्टी के साथ्र तारा सुतारिया की अहम भूमिकाएं हैं। फिल्म की कहानी रजत अरोड़ा ने लिखी है, जिसमें म्यूजिक प्रीतम का है।फिल्म ‘तड़प: एन इनक्रेडिबल लव स्टोरी’ की नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इस बात की जानकारी इस फिल्म के निर्देशक मिलन लुथरिया ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को दी है। उन्होंने लिखा, “एक अद्भुत प्रेम कहानी का इंतजार कर रहा हूं। ‘तड़प’ बड़े पर्दे पर इसी साल 3 दिसंबर को आएगी।”
गौरतलब है कि फिल्म तड़प में अहान-तारा के अलावा सौरभ शुक्ला, कुमुद मिश्रा और सुमित गुलाटी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह भी देखें : खेसारीलाल यादव की फ़िल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ का फर्स्ट लुक रिलीज
चिरंजीवी के साथ लुसिफर के रीमेक में काम करेंगे सलमान
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान सुपरहिट मलयालम फिल्म लुसिफर के रीमेक में दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ काम करते नजर आ सकते हैं। चिरंजीवी ने फिल्म लुसिफर का तेलुगु रीमेक बनाने का फैसला लिया है। लुसिफर के रीमेक में लीड रोल में चिरंजीवी नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि चिरंजीवी के साथ इस फिल्म में सलमान खान भी दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में चिरंजीवी और सलमान का एक लंबा और शानदार एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा। सलमान फिल्म में एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।
यह भी देखें : तेलुगु फिल्म के हिंदी रीमेक में साथ नजर आएंगे कार्तिक और कृति
लूसिफर के निर्देशक मोहन राजा हैं। जनवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। यह इसी नाम से 2019 में बनी हिट मलयालम फिल्म का रीमेक है। एनवी प्रसाद और कोनिडेला प्रोडक्शंस के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। अभिनेता सत्यदेव भी इसमें एक खास भूमिका निभाने वाले हैं। ‘लूसिफर’ एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था।