नई दिल्ली: लॉक डाउन के समय मे हजारों प्रवासी मजदूरों को सोनू सूद ने उनके गंतव्य तक पहुंचाया था। हजारों मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा कर सोनू सूद उनके लिए मसीहा बन गए थे। अब कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में खुले दिल से लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद अब विदेश में फंसे इंडियन स्टूडेंट्स को देश लाने जा रहे हैं। जी हाँ सोनू सूद ने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। सोनू सूद ने बताया कि इसके लिए पहली फ्लाइट 22 जुलाई को भेजी जाएगी।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद उस वक्त चर्चा में आए जब उन्होंने मुंबई से देश के कई हिस्सों में प्रवासी श्रमिकों को बसों के जरिए घर भेजा था। सोनू सूद ने लॉकडाउन लगने के बाद बसों के माध्यम से मुंबई में फंसे हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया था जिसके बाद सोनू सूद चर्चा में आ गए थे यहां तक की बिहार में एक प्रवासी मजदूर ने सोनू सूद की मूर्ति तक बना रखी है।
यह भी देखें…“मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना” की शुरुआत, हर गरीब के घर तक पहुंचाया जाएगा राशन
बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी है उन्होंने कहा ‘किर्गिस्तान में फंसे स्टूडेंट्स को घर लाने का वक्त आ गया है। आपको बता दें पहली चार्टर फ्लाइट 22 जुलाई को चलेगी. इसकी डिटेल मेल आईडी ओर मोबाइल पर भेज दी जाएगी. इसी हफ्ते कुछ और देशों से भी चार्टर फ्लाइट का संचालन किया जाएगा। सोनू सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि विदेशों में फंसे छात्रों को वापस लाने का समय आ गया है। सोनू सूद के ट्वीट करने के बाद यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यह भी देखें…जिम चलने की सूचना पर एसडीएम का छापा, तीन जिम सीज कर संचालकों की सुपुर्दगी में दिए गए
आपको बता दें सोनू सूद इससे पहले भी फ्लाइट के जरिए लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचा चुके हैं। लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में केरल में ओडिशा की कई नर्सें फंस गई थीं। जिसके बाद उन्होंने सोनू सूद को ट्वीट कर मदद मांगी थी। जिसके बाद सोनू सूद ने कई नर्सों को फ्लाइट के द्वारा केरल से उड़ीसा उनके घर पहुंचाया था। इस पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने उनकी जमकर तारीफ की थी. हालांकि, ऐसा पहली बार होगा जब विदेश से सोनू सूद किसी भारतीय को उसके घर ला रहे हैं..