- सारा अली खान का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव
- सारा ने अपने परिवार समेत कराया कोरोना टेस्ट
- सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी जानकारी
मुम्बई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। बीते 3 दिनों के अंदर कई सुपरस्टार समेत उनकी फैमिली कोरोना में आई है। महानायक अमिताभ बच्चन परिवार समेत अनुपम खेर के भी परिवार के चार सदस्यों को कोरोना हो गया है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी। जिसके बाद बॉलीवुड गलियारों में हलचल सी मचा हुआ है। बच्चन परिवार की कांटेक्ट हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है कि आखिर उनके परिवार में कोरोना ने कैसे दस्तक दी।
तो अब वही एक्ट्रेस सारा अली खान के ड्राइवर को भी कोरोना हो गया है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। धीरे-धीरे कोरोना बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पैर पसार रहा है। बॉलीवुड गलियारों में अब इस बात को लेकर खौफ का माहौल है। एक्ट्रेस रेखा के घर पर भी बीएमसी की जांच टीम गई थी लेकिन रेखा ने घर का दरवाजा नहीं खोला। लेकिन सरकार की गाइडलाइंस के हिसाब से जो भी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया है उसको कोरोना का टेस्ट कराना जरूरी है।
यह भी देखें…सितारों पर फूटा कोरोना बम, 48 घंटे में 11 सेलेब्स कोरोना की चपेट में..
सारा अली खान ने फैन्स को इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, “मैं आपको यह बताना चाहूंगी की हमारा ड्राइवर कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया है. बीएमसी (BMC) को इस बारे में जानकारी दे दी गई है और उसे क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है.”
यह भी देखें…अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर अपने फैंस का जताया आभार, कहा मेरे लिए दुवाएं करने के लिए शुक्रिया
वहीं सारा ने आगे लिखा मेरा परिवार, घर में बाकी स्टाफ और मेरा भी कोरोना का टेस्ट हुआ, जो कि नेगेटिव आया है, लेकिन हम फिर भी सावधानियां बरतेंगे. बीएमसी को मेरे और मेरे परिवार की तरफ से धन्यवाद। बता दें इससे पहले एक्ट्रेस रेखा का ड्राइवर भी कोरोनावायरस गया था जिसके बाद एक्ट्रेस के घर को सील कर दिया गया है। इससे पहले कई स्टार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि बाद में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी और अब वह स्वस्थ है। जिनमें करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां और एक्टर किरण कुमार का नाम शामिल है।