- फायरिंग कर फैलाई दहशत,तंमचा लहराते हुए भागे,,,घटना का वीडियो वायरल
- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की
औरैया: कोतवाली के गांव पातेपुर में दिनदहाड़े खुलेआम फायरिंग से लोगों में दहशत है । रंगदारी मांगने को लेकर आरोपियों ने युवक के घर मे घुसकर मारपीट की। इसके बाद दहशत फैलाने को फायरिंग की। महिलाएं व ग्रामीण निकले तो आरोपी दबंग तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। जिसका वीडियो भी वायरल हो गया। पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया है।
यह भी देखें: पथवरिया देवी मंदिर में बच्चो के साथ एसपी ने परिवार सहित दीपोत्सव मनाया
ग्राम पातेपुर में दिनदहाड़े 25 से 30 लोगों ने घर में घुसकर सचिन के साथ मारपीट की। मामला रंगदारी मांगने को लेकर माना जा रहा है। मारपीट के बाद आरोपियों ने फायर भी की। फायरिंग करने के बाद तमंचा लहराते हुए वहां से चले गए। इसका वीडियो भी वायरल हो गया। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है ।पीड़ित का परिवार सहम गया है। इसके बाद एक बाइक पर चार चार लोग सवार होकर पूरे शहर में घूमकर अपने गुंडई का प्रदर्शन करते हैं और नारायणपुर चौकी क्षेत्र के गोविंद नगर में एक युवक पर भी घर में घुसकर हमला कर दिया। सीओ सिटी सुरेंद्र यादव ने बताया कि राजदीप व उनके पांच सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने को टीमों का गठन किया गया है। जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।