समस्त थानों पर आयोजित किया गया थाना समाधान दिवस
इटावा । इटावा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिविल लाइन व थाना बकेवर पर उपस्थित रहकर थाना समाधान दिवस आयोजित कर जन समस्याओं को सुना गया।माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर आयोजित होने वाले “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह द्वारा थाना सिविल लाइन व थाना बकेवर पर उपस्थित रहकर “थाना समाधान दिवस” की अध्यक्षता की गई।
यह भी देखें : डान्स कम्पटीशन 25 जुलाई को नारायण कालेज में होगा
इस दौरान प्राप्त जनशिकायतों की सुनवाई कर त्वरित व निष्पक्ष जांच कराकर समयबद्ध रूप से विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा थाना बसरेहर एवं थाना चौबिया तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा सर्किल मुख्यालय के थानों पर उपस्थित रहकर जनशिकायतों का निस्तारण कराया गया।
यह भी देखें : पानकुंवर इंटरनैशनल स्कूल में गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया