जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त प्रकरण का निराकरण समय से कराना सुनिश्चित करें - जिलाधिकारी

औरैया

जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त प्रकरण का निराकरण समय से कराना सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी

By

July 28, 2022

औरैया। उप्र के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं के निदान  हेतु बैठक का आयोजन किया गया। पूर्व की बैठकों में जनप्रतिनिधियों द्वारा इंगित की गई समस्याओं के निराकरण की सही जानकारी न दिए जाने पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने सहायक अभियंता सिंचाई को आगाह किया कि समस्याओं के निस्तारण संबंधित पूरी जानकारी के साथ बैठक में आए, जिससे यथा स्थिति से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जा सके।

यह भी देखें : एम्बुलेंस में गूँजी किलकारी, महिला ने बच्चे को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो समस्याएं प्राप्त होती हैं उनका समय से गुणवत्तापूर्ण निराकरण करते हुए प्रस्तावित बैठक से पूर्व आख्या उपलब्ध कराएं। जिससे उसकी जानकारी बैठक में जनप्रतिनिधियों को दी जा सके। उन्होंने चिमकुनी स्थित कोटा डीलर के संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी से प्राप्त की और निर्देश दिए कि नोटिस आदि की कार्रवाई करते हुए जांच कर एक सप्ताह में निर्णय कराएं, जिससे राशन कार्ड धारकों को राशन आसानी से प्राप्त हो सके।

यह भी देखें : नाजायज असलहे के साथ दो व दुष्कर्म में एक गिरफ्तार

बैठक में अध्यक्ष नगर पंचायत दिबियापुर ने कहा कि नगर की जलभराव की समस्या का निदान कराया जाए। जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि निरीक्षण कर हर संभव प्रयास करके जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त प्रकरण का निराकरण समय से कराना सुनिश्चित करें। बैठक में विधायक दिबियापुर प्रदीप यादव, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अध्यक्ष नगर पंचायत दिबियापुर, बिधूना, अजीतमल, पूर्व ब्लाक प्रमुख औरैया सौरभ भूषण शर्मा सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी देखें : बिजली का उत्पादन’ के संदेश के साथ मनाया गया बिजली महोत्सव