Home » राजस्व वसूली को माहवार लक्ष्य के सापेक्ष करना सुनिश्चित करें _ जिलाधिकारी

राजस्व वसूली को माहवार लक्ष्य के सापेक्ष करना सुनिश्चित करें _ जिलाधिकारी

by
राजस्व वसूली को माहवार लक्ष्य के सापेक्ष करना सुनिश्चित करें _ जिलाधिकारी

औरैया । राजस्व वसूली को प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण करने के लिए कार्य योजना बनाकर प्रवर्तन कार्य आदि करते हुए राजस्व वसूली को माहवार लक्ष्य के सापेक्ष करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी डा इन्द्रमणि त्रिपाठी ने उपरोक्त निर्देश कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित कर-करेत्तर के कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए राजस्व वसूली को लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी प्रवर्तन कार्य में संयुक्त रूप से कार्य करने की आवश्यकता है वहां संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर प्रवर्तन कार्य करते हुए राजस्व वसूली सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह प्रयास करें कि मासिक लक्ष्य पूर्ण होता रहे जिससे निर्धारित समय में लक्ष्य पूर्ति संभव हो सके।

यह भी देखें : राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की 138वी जयंती पर हुआ कवि सम्मेलन

उन्होंने कहा इसके लिए विभागीय अधिकारी अपने-अपने स्तर पर भी समीक्षा करते रहें जिससे प्रगति की स्थिति की जानकारी हो सके और कम राजस्व वसूली को बढ़ाया जा सके। उन्होंने आबकारी, वाणिज्य कर, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, नगर विकास, वानिकी, वाट माप, लघु सिंचाई, खनन, कृषि विपणन आदि की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मंडी सचिव बिधूना, आबकारी अधिकारी, खनन अधिकारी को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए और कहा कि इसमें सुधार करना सुनिश्चित करें जिससे राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष संभव हो।

यह भी देखें : सावन के तीसरे सोमवार को देवकली मन्दिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

उक्त के उपरांत तहसीलवार वादों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी संबंधित समयबद्धता के साथ पुराने वादों को सूचीबद्ध करते हुए निस्तारित करें साथ ही विरासत, धारा 80, कुराबंदी, हदबंदी आदि के मामलों की समीक्षा लेखपालों के साथ साप्ताहिक रूप से करना सुनिश्चित करें जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में मामले समय से निस्तारित हो सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/ रा०) महेन्द्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार,उप जिलाधिकारी अजीतमल अमित कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र, डिप्टी कलेक्टर, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News