Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया औरैया में आंगनवाड़ी केंद्रों की दीवारों पर कराई जाए ज्ञानवर्धक पेंटिंग: डीएम

औरैया में आंगनवाड़ी केंद्रों की दीवारों पर कराई जाए ज्ञानवर्धक पेंटिंग: डीएम

by
औरैया में आंगनवाड़ी केंद्रों की दीवारों पर कराई जाए ज्ञानवर्धक पेंटिंग: डीएम
औरैया में आंगनवाड़ी केंद्रों की दीवारों पर कराई जाए ज्ञानवर्धक पेंटिंग: डीएम

औरैया। औरैया में मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, इसीसीई एवं राष्ट्रीय पोषण माह के संबंध में बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने आंगनवाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं के अंतर्गत विद्युतीकरण, पेंटिंग, बेबी फ्रेंडली शौचालय, पेयजल व साफ सफाई के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।

यह भी देखें : कोरोना के इलाज में कारगर एलोवैदिक औषधि राज निर्वाण बटी (आरएनबी) को उत्तराखण्ड सरकार ने दी मान्यता

कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी को निर्देश दिए कि शौचालय निर्माण, विद्युतीकरण पेंटिंग आदि का एस्टीमेट बनाकर सम्बंधित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराएं। इन कार्यों पर आने वाला व्यय का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा अपने बजट से किया जायेगा। उन्होंने डीपीओ से कहा कि प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्यो को चिन्हित करें और ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराएं।

यह भी देखें : दिबियापुर में 26 और कोरोना संक्रमित मिले

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत से संपर्क कर सभी आवश्यक सुविधाओं को आंगनवाड़ी केंद्रों ने स्थापित करना सुनिश्चित किया जाए जिससे कि आंगनवाड़ी केंद्रों की उपयोगिता बढ़े। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों के आंतरिक व बाहरी दीवारों पर पहाड़े, वर्णमाला आदि पर ज्ञानवर्धक पेंटिंग की जाए। पोषण माह के संबंध में जिलाधिकारी ने डीपीओ को निर्देश दिये कि सभी छोटे बच्चों का वजन कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

यह भी देखें : अफवाह पर न दें ध्यान, होम आइसोलेशन रहेगा जारी – सीएमओ

You may also like

Leave a Comment