फतेहपुर । उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने फतेहपुर जिले के जहानाबाद क्षेत्र में दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 550 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर एसटीएफ ने घाटमपुर रोड पर चिल्ली मोड के पास बीती रात नाकाबंदी की और वहां से गुजर रहे एक ट्रक को रोका। ट्रक मे कपडे़ के कतरन की बोरियों के बीच में अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर पंजाब के लुधियाना से बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को शराब समेत कब्जे में लेकर दोनों तस्करों साहिल और तसलीम को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी देखें : पिकअप में रोडवेज बस ने मारी टक्कर एक किसान की मौत आधा दर्जन घायल
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि अंबाला के अतुल मिश्रा उर्फ गुडडू का अवैध शराब तस्करी का एक गिरोह है जो पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों से बिहार में अवैध शराब की तस्करी कराता है। अतुल मिश्रा ने ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब लोड कराकर लुधियाना के बजरंग होटल पर इन लोगों को ट्रक दिया और बिहार पहॅुचाने को बताया। बिहार में किसे सप्लाई करना था यह बिहार पहुॅचने पर अतुल द्वारा इन लोगों को बताया जाता। अतुलइन लोगों को इस काम के लिए 25 हजार रूपये देता था। इसके पहले भी यह लोग कई बार अवैध शराब बिहार पहुॅचा चुके है।
पुलिस मामला दर्ज कर गिरोह के सरगना की गिरफ्तार के लिये प्रयास कर रही है।