Tejas khabar

इंजी. हरिकिशोर तिवारी ने जिला अस्पताल में मिशन इकदिल ब्लाक के संयोजक से की मुलाकात

इंजी. हरिकिशोर तिवारी ने जिला अस्पताल में मिशन इकदिल ब्लाक के संयोजक से की मुलाकात
इंजी. हरिकिशोर तिवारी ने जिला अस्पताल में मिशन इकदिल ब्लाक के संयोजक से की मुलाकात

इटावा। दीपक राज इकदिल ब्लाक की मांग को लेकर ग्राम मुबारकपुर में धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल कर रहे थे । इकदिल ब्लाक की मांग कर रहे दीपक राज को रात्रि में पुलिस ने धरना स्थल से गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. हरि किशोर तिवारी ने जिला अस्पताल पहुँचकर मिशन इकदिल ब्लाक के संयोजक दीपक राज मुलाकात की और ब्लाक की मांग को लेकर अब तक हुई कार्यवाही के बारे में चर्चा की।

यह भी देखें : इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन करेगी सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी के कुलपति को सम्मानित

तिवारी ने मिशन इकदिल ब्लाक के आन्दोलन में अपना पूरा सहयोग करने के लिए कहा कि इकदिल ब्लाक जब तक घोषित नही होगा हम लोग संघर्ष करेंगे । इस मौके पर मिशन के सह संयोजक डॉ. सुशील सम्राट, वरिष्ठ नेता अतुल आक्रोश, नीरज मिश्रा, विनोद सिंह चौहान, डॉ. आशीष कुमार, खादिम अब्बास, गणेश ज्ञानार्थी आदि थे ।

यह भी देखें : जिला एवं शहर काँग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगणों एवं कार्यकर्तागणों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

Exit mobile version