नई दिल्ली: भारतीय टीम के लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने सगाई कर ली है। जितेंद्र चलने कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से सगाई कर ली। इस बात की जानकारी खुद यूज़वेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है। युजवेंद्र चहल के फोटो शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। चहल ने सगाई की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि हमने अपने परिवार के साथ एक दूसरे के साथ रहने के लिए हां कहा।
यजुवेंद्र चहल के फोटो शेयर करने के बाद भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी व पूर्व खिलाड़ियों ने भी अपने-अपने अंदाज में यजुवेंद्र चहल को शुभकामनाएं दी। बता दें धनश्री वर्मा कोरियोग्राफर होने के साथ ही डॉक्टर और यू-टयूबर भी हैं। चहल ने इंस्टाग्राम पर रोका सेरेमनी की तस्वीरें भी साझा की है। वीरेंद्र सहवाग ने यूज़वेंद्र चहल को शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी के तस्वीर के साथ लिखा “वाह आपने आपदा को अवसर में बदल दिया”।
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डी विलियर्स के साथ-साथ फिल्मी जगत के कई सितारों ने भी युजवेंद्र चहल को शुभकामनाएं दी हैं।