शनिवार शाम तहसीलदार की उपस्थिति में चला अतिक्रमण अभियान
फफूंद,औरैया | नगर के तिराह चमनगंज के पास नाला पर स्थित सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किए दुकानदारों को जिला प्रशासन ने नगर पंचायत की टीम की मदद से बोल्डोजर से ढाह दिया। शनिवार शाम कस्बे के तिराहा चमनगंज तिराहा पर नाले पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और वहां अवैध कब्जा करके कई वर्षो से रखी गई रखी खोखे और टीन शेड की दुकानों को खाली करने की सदर तहसीलदार रणवीर सिंह ने चेतावनी देने के बाद बुल्डोजर की मदद से ढाह दिया। जिसके बाद वहां मौजूद मलवे को नगर पंचायत की टीम ने अपने ट्रेक्टर पर लादकर जब्त कर लिया।
यह भी देखें : सतर्कता ही संचारी रोगों से बचाव का बेहतर उपाय
दुकानों को ढाहने के संबंध में वहां खोखा पेटी,टट्टर,और टीन शेड रखे दुकानदार सद्दाम,नफीस,आदि ने बताया की बिना किसी सूचना के अचानक से राजस्व विभाग की टीम ने आकर बुल्डोजर से दुकानें तोड़ना शुरू कर दी जिससे उनका काफी सामान भी टूट गया और उन्हे भारी नुक्सान उठाना पड़ा।इस संबंध में तहसीलदार सदर रणवीर सिंह ने बताया की यह गाटा संख्या 906 है, जिसमे सड़क और सरकारी तालाब की जमीन है। पर अवैध तरीके से कुछ लोग कब्जा किये हुये थे, इन लोगो को एक हफ्ता पहले चेतावनी दे दी गई थी, जिसको आज हटवाया गया है।