Tejas khabar

पुलिस बल के साथ फफूंद चौराहे पर चलाया अतिक्रमण अभियान

पुलिस बल के साथ फफूंद चौराहे पर चलाया अतिक्रमण अभियान

पुलिस बल के साथ फफूंद चौराहे पर चलाया अतिक्रमण अभियान

नाली के बाहर लगे बोर्डो को दिए हटवाने के निर्देश

पुलिस ने भी लगभग 5 अतिक्रमकारियों के काटे चालान

दिबियापुर। मंगलवार को नगर के फफूंद चौराहे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, पिछले दिनों फफूंद रोड से लेकर बेला रोड की राठौर की पुलिया तक दोनों तरफ व नगर पंचायत से लेकर ककराही पुलिया से लेकर पुराने पेट्रोल पंप तक नाली के ऊपर व बाहर अतिक्रमण हटवाया गया था । वहीं मंगलवार को फफूंद चौराहे पर दोनों तरफ अतिक्रमण अभियान चला। इस दौरान नालों पर स्थाई अतिक्रमण को हटवाकर सामान को ट्रेक्टर में भरवाकर नगर पंचायत में पहुंचाया।

यह भी देखें : पोषण अभियान के अंतर्गत गोद भराई उत्सव का आयोजन

वहीं ईओ मोनिका उमराव ,वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र सिंह राजावत ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटवाया।वहीं सरकारी बोर्ड छोड़कर शेष लगे दुकानों के वोर्डो को हटवाने के लिए नगर पंचायत कर्मचारी को शाम तक सभी वोर्ड हटवा लेने के निर्देश दिए,वहीं ईट भी हटवाई। वहीं ईओ मोनिका उमराव ने बताया कि नाली के बाहर लगे अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है ,यह अभियान जारी रहेगा । वहीं नालो पर जो दुकानें व टट्टर लगाकर दुकान किए है व सीमेंट रखे हुए है उन सभी को नोटिस देकर हटवाया जाएगा।

Exit mobile version