Tejas khabar

इटावा में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़,धरा गया राजस्थान का शातिर बदमाश, एमपी पुलिस ने भी रखा था इनाम

इटावा में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़,धरा गया राजस्थान का शातिर बदमाश,एमपी पुलिस ने भी रखा था इनाम
इटावा में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़,धरा गया राजस्थान का शातिर बदमाश,एमपी पुलिस ने भी रखा था इनाम

इटावा। यूपी के इटावा में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब यूपी एमपी के बॉर्डर पर एमएलसी चुनाव को लेकर की जा रही चेकिंग के दौरान पुलिस की शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरा देख पुलिस पर फायरिंग की, तो पुलिस ने भी फायर किए। राजस्थान के धौलपुर का रहने वाला एक शातिर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है जबकि उसका साथी भाग जाने में सफल रहा।

यह भी देखें : डंपर और ऑटो की टक्कर, 2 की मौत

एमएलसी चुनाव को लेकर थाना पछायगांव क्षेत्र में इटावा पुलिस बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी तभी बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे इस पर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हुआ है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए धौलपुर के रहने वाले बदमाश दिलीप पर हत्या, अपहरण ,लूट, तथा हत्या के प्रयास जैसे एक दर्जन गंभीर मामले दर्ज हैं।

यह भी देखें : अनिल गुरु जी बने राष्ट्रीय गौरक्षा आंदोलन समिति के संरक्षक

उसके ऊपर एमपी पुलिस ने भी 5000 का इनाम घोषित किया था। पिछले साल उसने आगरा में भी एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को मौके से अवैध असलहा तथा एक बाइक भी मिली है। फरार बदमाश की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।

Exit mobile version