सहार । विकास खण्ड सहार के रोजगार सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित दस सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में रोजगार सेवक ब्लाक मुख्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री को सम्बोधित दस सूत्रीय माँग पत्र खंड विकास अधिकारी मुनीष कुमार सिंह को सौंपा।प्रमुख माँगों में 4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो के मैदान में आयोजित सम्मेलन में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा रोजगार सेवकों व मनरेगा कर्मियों के सम्बंध में की गई घोषणाओं पर आदेश निर्गत किया जाए।
यह भी देखें: सीआईएसएफ भर्ती में दौड़ लगा रहे फिर 5 अभ्यर्थी हुए बेहोश,एक अभ्यर्थी औरैया रिफर
आकस्मिक या दुर्घटना में मृत्यु होने पर रोजगार सेवकों के आश्रितों को सेवा में समायोजित किया जाए।केंद्रीय वित्त,राज्यवित्त एवं अन्य निधियों के वित्त से श्रमिको की मजदूरी का भुगतान मनरेगा से किया जाए।रोजगार सेवकों को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।पूर्व वित्तीय वर्षो में बकाया मानदेय हेतु निर्देश जारी कराया जाए।बिल बाउचर मास्टर रोल पर अनिवार्य हस्ताक्षर व श्रमिको की डिमांड रोजगार सेवक से ही लिया जाए।रोजगार सेवकों से मूल ग्राम पंचायत के अलावा रिक्त पंचायतो में भी कार्य कराया जाए।ज्ञापन के दौरान सौरभ,योगेश,अखिलेश,अनुज,
सरिता आदि ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।