Home » ग्रामीण कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बिधूना में लगा रोजगार मेला

ग्रामीण कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बिधूना में लगा रोजगार मेला

by
ग्रामीण कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बिधूना में लगा रोजगार मेला

116 युवाओं का देश की 11विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ चयन

औरैया। पं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन सेवायोजन विभाग एवं राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वधान में राजकीय आईटीआई बिधूना में मंगलवार को आयोजित रोजगार मेले में रोजगार के लिए साक्षात्कार देने आए 270 बेरोजगारों में से 116 युवाओं का देश की 11 विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा चयन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया।

यह भी देखें : सड़कों के निर्माण को लेकर दिबियापुर चेयरमैन पीडब्ल्यूडी मंत्री से मिले, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने दिया भरोसा

रोजगार मेले के मौके पर संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए संकल्प के साथ जुटी हुई है। सरकारी व अर्द्ध सरकारी क्षेत्रों में लगातार रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समूचे प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा जगह-जगह रोजगार मेले आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें बेरोजगार युवाओं की योग्यता क्षमता के मुताबिक उन्हें रोजगार मिल रहा है। इस मौके पर ग्रामीण कौशल विकास मिशन के केंद्र संचालक अरविंद कुमार सिंह राजावत ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की मौजूदा सरकार युवक युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से तकनीकी प्रशिक्षण दे रही है और प्रशिक्षित लोगों को रोजगार मिलने से बेरोजगारी दर भी लगातार घट रही है।

यह भी देखें : महोबा में बलात्कार के आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास

उन्होंने कहा कि कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को रोजगार के लिए तकनीकी प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर प्रधानाचार्य एवं जिला समन्वयक संजीव कुमार प्रमोद कुमार, लालचंद, वीकेश कुमार, रुचि कुमारी, रविकांत, अजय कुमार, रमेश चंद्र, सचिन कुमार सलमान आदि शिक्षकों के साथ ही विभिन्न कंपनियों के अधिकारी व युवा मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News