Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ एक दिन पहले रिटायर होने वाले कर्मचारियों को मिलेगा वेतन वृद्धि का लाभ

एक दिन पहले रिटायर होने वाले कर्मचारियों को मिलेगा वेतन वृद्धि का लाभ

by Tejas Khabar
एक दिन पहले रिटायर होने वाले कर्मचारियों को मिलेगा वेतन वृद्धि का लाभ

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। इसके अनुसार अब 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले सरकारी कर्मचारियों को एक जुलाई और एक जनवरी से प्रस्तावित वेतन वृद्धि का लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की हुयी बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।

यह भी देखें : यूपी में सरकार बनाना सपा का एकमात्र लक्ष्य : अखिलेश

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि अभी तक जो व्यवस्था थी उसके अनुसार 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को एक जुलाई या एक जनवरी को प्रस्तावित वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल पाता था। हालांकि अब कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है। इससे कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ उनकी पेंशन और ग्रेचुयुटी में मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय के बाद ज्यूडिशियल कर्मचारियों को पहले ही इसका लाभ दिया जा चुका है और अब सरकारी कर्मचारी भी इससे लाभान्वित हो सकेंगे।

You may also like

Leave a Comment