Tejas khabar

योग कक्षाओं में महिलाओं की प्रतिभागिता बढ़ाने पर दे जोर _ राघव मिश्रा

योग कक्षाओं में महिलाओं की प्रतिभागिता बढ़ाने पर दे जोर _ राघव मिश्रा

आयुष विभाग द्वारा योग वेलनेस सेंटर मे योग साधकों का हुआ सम्मान समारोह

दिबियापुर । नगर के नगर पंचायत परिसर में संचालित आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के योग वेलनेस सेंटर द्वारा प्रतिदिन प्रातः कालीन बेला में योगाभ्यास में प्रतिभाग करने वाले लगभग 40 योगाभ्यासियों क़ो कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा व मुख्य अतिथि आयुर्वेद यूनानी अधिकारी इटावा/औरैया लोकेश कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरमैन राघव मिश्रा व आयुर्वेद यूनानी अधिकारी इटावा/औरैया लोकेश सिंह के द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उपस्थित सभी योगाभ्यसियों के द्वारा मंचासीन मुख्य अतिथियों के सम्मुख योग गुरु शशिराज सेठ के कुशल नेतृत्व में सूर्य नमस्कार का सामूहिक प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात् कुछ योगाभ्यसियों द्वारा अलग-अलग आसनों का भी प्रदर्शन किया गया।

यह भी देखें : अयोध्या राम मंदिर निर्माण में विदेशी रामभक्त भी कर सकेंगे आर्थिक योगदान

वरिष्ठ नागरिकों के अनुशासित मुद्राओं में विभिन्न योगासानों को देखकर उपस्थित मंचासीन अतिथियों ने आश्चर्य व्यक्त किया तथा योग गुरु शशिराज जी व उत्कर्ष जी के नेतृत्व की सराहना की। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने कहा की हमें आशा आगे आने वाले समय में योग वेलनेस सेंटर के योगाभ्यासी प्रदेश स्तर पर नगर क़ो गौरवान्वित करेंगे तथा उन्होंने योग कक्षाओं में महिलाओं की प्रतिभागिता बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेश कुमार सिंह ने कहा की जनपद इटावा व औरैया में दिबियापुर का योग वेलनेस सेंटर सबसे अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने योग की महत्वता बताते हुये कहा की अपनी जीवनशैली में नियमित योग द्वारा हम गंभीर से गंभीर बीमारियों से बच सकते है। कवि रामबाबू पाण्डेय ने अपनी कविता के माध्यम से योग के महत्व को बताया।

यह भी देखें : मतदाता सूची में जुड़वाएं छूटे नाम _ भुवन प्रकाश

कार्यक्रम का संचालन पूर्व क्षेत्रीय आयुर्वेद व यूनानी अधिकारी डॉ कप्तान सिंह पाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ अमित यादव, रमेश शुक्ला,योगेश त्रिपाठी, मनीष पोरवाल, मजिस्टर सिंह पाल, अजय पाल, शिव विलास शुक्ला, अशोक कुमार पाल, सुरेंद्र आर्य, प्रीति बाजपेयी, प्रतिष्ठा शुक्ला, ममता पांडे, राम प्रकाश अग्निहोत्री, ओमकार भगवान, कृष्ण चंद्र दीक्षित, रामबाबू भारती आदि लोग शामिल रहे।

Exit mobile version