Tejas khabar

गेल डीएवी में तीन दिवसीय शिक्षक कार्यशाला में अभिनव और तनाव रहित शिक्षा पद्धति पर दिया गया जोर

गेल डीएवी में तीन दिवसीय शिक्षक कार्यशाला में अभिनव और तनाव रहित शिक्षा पद्धति पर दिया गया जोर

दिबियापुर। गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में दिनांक पांच अक्टूबर से चल रही तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ। डीएवी सेंटर ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस के तत्वाधान में हिंदी और कंप्यूटर साइंस विषयों के शिक्षकों ने भाग लिया, जिसमे डीएवी बबराला, डीएवी प्रयागराज, डीएवी हरिद्वार, डीएवी कोरवा, डीएवी घाटमपुर और औरैया स्थित डीएवी विद्यालयों के बीस शिक्षक शामिल थे। कार्यशाला का औपचारिक शुभारंभ वैदिक हवन से हुआ, तत्पश्चात डीएवी जोन~बी के एआरओ आनंद स्वरूप सारस्वत ने प्रतिभागी शिक्षकों को ऑनलाइन संबोधित किया और उन्हें अपनी क्षमता को निरंतर संवर्धित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गेल इंडिया लिमिटेड के मुख्य महा प्रबंधक डॉ आर एस वेलमुर्गन ने शिक्षकों से कार्यशाला को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बताते हुए उसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा।

यह भी देखें : राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वयंसेवकों के लिए वीजीएम में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने और उसमे हिंदी विषय का योगदान, हिंदी शिक्षण की नवोन्मुखी तकनीक के साथ ही साइबर सिक्योरिटी और डाटा साइंस विषय को विद्यार्थियों को प्रभावी और सरल रूप से पढ़ाना जैसे विषयों पर चर्चा हुई। समापन समारोह में महाप्रबंधक गेल कंप्रेशर स्टेशन अजय रावत ने प्रतिभागी शिक्षकों और विषय विशेषज्ञों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित कर उन्होंने शिक्षकों को लगातार अपने बौद्धिक और शैक्षिक पद्धति के विकास पर बल दिया , उन्होंने कहा की शिक्षक को राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। इस अवसर पर प्राचार्या दीपा शरण ने सभी विषय विशेषज्ञों और शिक्षक प्रतिभागियों का कार्यक्रम में उनके सक्रिय प्रतिभाग के लिए आभार व्यक्त किया। समापन शांति पाठ से किया गया।

Exit mobile version