Home » जनपद न्यायालय में न्यायाधीशों को दी गई भावभीनी विदाई

जनपद न्यायालय में न्यायाधीशों को दी गई भावभीनी विदाई

by
जनपद न्यायालय में न्यायाधीशों को दी गई भावभीनी विदाई

औरैया। सोमवार को जनपद न्यायालय औरैया में स्थानांतरण हुए अधिकारियों को विदाई दी गई। जिसमें जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने प्रतीक चिन्ह देकर उनके कार्य को सराहा और भविष्य की शुभकामनाओं के साथ जनपद न्यायालय में किए गए अच्छे कार्यों की सराहना की गई।
जानकारी के अनुसार जनपद न्यायालय में अपर जिला जज सुनील कुमार सिंह का स्थानांतरण हरदोई के लिए हुआ तो वही सिविल जज सीनियर डिवीजन एफटीसी दिवाकर का स्थानांतरण बाराबंकी के लिए किया गया तो जनपद न्यायालय के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी।

यह भी देखें : ड्यूटी पर जाते समय सफाई कर्मचारी की बिगड़ी हालत, मौत

विदाई देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र राजपूत, अशोक अवस्थी, देवेंद्र त्रिपाठी, सुनील दुबे, महामंत्री शैलेश चतुर्वेदी, वर्तमान अध्यक्ष संजीव कुमार चतुर्वेदी, रुद्र प्रताप सिंह, मनोहर राजपूत, मानसिंह पाल, अनूप श्रीवास्तव, अखिलेश सक्सेना, युवराज सिंह उर्फ पिंटू पाल एडवोकेट, डीबी प्रवक्ता कमलेश कुमार पोरवाल, सोनू राजपूत, अरुण त्रिवेदी जितेंद्र कुमार शर्मा एडवोकेट सहित अधिवक्ताओं ने प्रतीक चिन्ह एवं फूल मालाओं के साथ भावभीनी विदाई दी। वही भाव होकर अपर जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह व सिविल जज सीनियर डिवीजन दिवाकर कुमार ने कहा कि जो प्यार और दुलार औरैया जनपद की अधिवक्ताओं ने दिया है |

यह भी देखें : भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के नामाकन सभा में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद

उसको वह सदैव याद रखेंगे और अगर जनपद औरैया का कोई भी अधिवक्ता के काम हम आ सके तो हमारे लिए सौभाग्य होगा उन्होंने कहा कि जज और अधिवक्ता का चोली दामन का साथ होता है और परिवार से भी ज्यादा अधिवक्ता और जज एक दूसरे के साथ रहते हैं इसलिए हम लोगों में अलगाव का कोई प्रश्न नहीं होता है उन्होंने कहा कि यहां की अधिवक्ताओं की यादें और व्यवहार उन्हें हमेशा याद रहेगा और जब कभी औरैया आने का मौका मिलेगा तो वह अधिवक्ताओं से मिलकर ही जाएंगे उक्त बातें कहते हुए अधिकारियों की आंखें नम हो गई।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News