Home » लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए ख्यातिप्राप्त उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई

लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए ख्यातिप्राप्त उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई

by
लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए ख्यातिप्राप्त उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई

लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए ख्यातिप्राप्त उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई

  • औरैया में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन
  • जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी में उत्पादों का जायजा लिया

औरैया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल के मंत्र से विकास को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को औरैया के हरलाल धाम में जिले के ख्याति प्राप्त उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उद्यमियों से चर्चा करते हुए कहा कि अपने उत्पाद की गुणवत्ता और बढ़ाएं जिससे अधिक से अधिक लोगों में इसकी पहचान बन सके और आपकी आय में अधिकाधिक वृद्धि होने के साथ-साथ जनपद का भी नाम रोशन हो।

यह भी देखें : “कौन बनेगा रमन और कौन बनेगी क्यूरी” के चौथे सीजन की तिथियां घोषित

उन्होंने कहा कि जब गुणवत्ता अच्छी होगी तो अपने उत्पाद के विक्रय के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और जरूरतमंद क्रेता स्वयं ही आपके पास क्रय करने के लिए संपर्क करेगा। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित की जाए जिससे उत्पादकता के विक्रय में कोई समस्या ना होने पाए। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चंद्र ने बताया कि प्रदर्शनी 23 सितंबर से 25 सितंबर तक रहेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी से कोई भी आमजन उत्पादों का क्रय कर सकता है।

यह भी देखें : दो सालों से पत्नी मायके से नहीं लौटी तो परेशान पति ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News