चमोली। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में शुक्रवार को यात्रियों को लेकर आ रहे हेलिकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले आपात स्थिति में उतार लिया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि सिरसी हेलीपैड से केदारनाथ धाम आ रहे केस्ट्रेल एविएशन कंपनी के हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी समस्या आ जाने के कारण इसे आपात स्थिति में उतार लिया गया। हेलिकॉप्टर में पायलट कल्पेश समेत छह यात्री सवार थे और वे सभी सुरक्षित हैं। ह धाम के हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।