Home » शर्मनाक! अपनी बेटी का सौदा

शर्मनाक! अपनी बेटी का सौदा

by
 शर्मनाक! अपनी बेटी का सौदा

शर्मनाक! अपनी बेटी का सौदा

  • कर्ज चुकाने के लिए बाप करना चाहता है सौदा

बुंदेलखंड से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी पिता ने कर्ज चुकाने के लिए अपनी बेटी का सौदा चाहा। पीड़ित बेटी ने जालौन पुलिस से शिकायती पत्र देते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है बता दें कि पूरा मामला जालौन का है जहां पर पीड़िता अपने प्रेमी के साथ उरई के एक मोहल्ले में रह रही थी। इस दौरान उसके पिता ने महोबा थाने में मुक़दमा दर्ज कर करा दिया है। महोबा पुलिस इस पूंछताछ को लेकर जालौन पहुंची। जिसके बाद प्रेमी जोड़ों ने साथ आकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है। प्रेमी जोड़ों ने बताया कि वह बालिक है और वह अपनी मर्जी से शादी कर रही है। जालौन के उरई में शादी कर एसपी जालौन रवि कुमार से न्याय और सुरक्षा देने की गुहार लगाई है अपने पिता से पीड़ित प्रियंका ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने पिता पर संगीन आरोप लगाए. पीड़िता प्रियंका ने बताया की उसके पिता कर्ज चुकाने के लिए उसका सौदा करना चाहते है

यह भी देखें: हिमांचल में कांग्रेस के दो विधायक भाजपा में शामिल

कर्ज मांगने वाला घर आया था लेकिन कर्ज चुकाने के लिए बाप ने मेरी शादी का सौदा कर उससे शादी के लिए हा कर दी. जबकि में शादी नही करना चाहती हूं अब मैंने अपने प्रेमी से शादी कर ली है। पीड़िता ने एसपी जालौन रवि कुमार समेत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी सुरक्षा की गुहार लगाई है उसने बताया मेरे पिता ने महोबा में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है जो पूरी तरह गलत है मेरे पिता व चाचा अपराधी किस्म के लोग जो मुझे जान से मार भी सकते है। लड़का और लड़की दोनों महोबा जिले से ही ताल्लुख रखते है।  वहीं अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि एक लड़की हैं जिन्होंने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह महोबा की रहने वाली है मेरे पिता ने महोबा में मेरे खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पीड़िता को जानकारी दे दी गई है। जहां मामला दर्ज है उस सम्बन्धित थाने में बयान करा दी जायेगे। इसके साथ मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज हो जायेगे।

यह भी देखें: आज रामकृष्ण परमहंस व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News