Tejas khabar

एलन मस्क का हुआ ट्विटर,अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन चिंतित

एलन मस्क का हुआ ट्विटर,अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन चिंतित
एलन मस्क का हुआ ट्विटर,अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन चिंतित

वाशिंगटन । सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर के बोर्ड ने अरबपति उद्यमी एलन मस्क के 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण की पेशकश को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ ही अब ट्वीटर एलन मस्क का हो गया है। उधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर को लेकर काफी चिंतित हैं। यह जानकारी व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने दी। ट्विटर ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि अरबपति व्यवसायी एलन मस्क ने ट्विटर को लगभग 44 अरब डॉलर में खरीदने का सौदा किया है। जिसके बाद न्यूयॉर्क शेयर बजार से सोशल मीडिया दिग्गज हट जाएंगे और यह एक निजी कंपनी बन जाएगी।

यह भी देखें : आज ही के दिन 1975 में सिक्किम भारत का 22वां राज्य बना, पहली बार अंतरिक्ष यान ने चांद की सतह को छुआ था

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव साकी ने कहा,’मैं इस विशिष्ट लेनदेन पर टिप्पणी नहीं करने जा रही हूं। मैं आपको बता सकती हूं कि ट्विटर का मालिक चाहे कोई भी हो, राष्ट्रपति लंबे समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की शक्ति के बारे में चिंतित हैं।’ उन्होंने कहा कि श्री बाइडेन एकाधिकारी व्यापार विरोधी सुधारों के प्रबल समर्थक रहे हैं, जिन्हें बड़े मीडिया प्लेटफार्मों से अधिक पारदर्शिता की आवश्यकता होगी।

एलन मस्क ने किया ट्वीटर का अधिग्रहण

ट्वीटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने कहा, “ट्वीटर बोर्ड ने मूल्य, निश्चितता और वित्तपोषण पर एलन के प्रस्ताव का गंभीरता से आकलन किया। समझौते के बाद ट्विटर के सभी शेयर होल्डर्स को कैश में बढ़िया प्रीमियम मिलेगा, जिससे शेयरधारकों को फायदा होगा। हमें लगता है कि ट्विटर के शेयर होल्डर के लिए यह अच्छा अवसर है।”

यह भी देखें : आज के दिन दूरदर्शन हुआ था रंगीन, टोक्‍यो को मिली थी व्‍यापार की अनुमति

ट्वीटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल ने कहा, “ट्वीटर का एक उद्देश्य और प्रासंगिकता है जो कि पूरी दुनिया को प्रभावित करती है। हमें अपनी टीमों पर गहरा गर्व है और उस काम से प्रेरित हैं, जो कभी अधिक महत्वपूर्ण नहीं रहा।” उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ट्वीटर का खरीदने का प्रयास कर रहे थे।

Exit mobile version