मुंबई | बॉलीवुड अभिनेत्री एली अबराम दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष के साथ फिल्म नाने वरुवेण में नजर आयेंगी। एली अबराम ने धनुष के साथ दक्षिण भारतीय फिल्म नाने वरुवेण में काम किया है।एली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म से जुड़ी टीम के साथ तस्वीर शेयर की है।एली अवराम ने कहा, “ मैं दर्शकों के समक्ष यह खबर शेयर करके बेहद उत्साहित हूं।
यह भी देखें : अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ का नया ट्रेलर रिलीज
धनुष के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा। फिल्म नाने वरुवेण मेरे दिल के बेहद करीब है। सिल्वराघवन सर बहुत ही बेहतरीन निर्देशक हैं जिन्होंने इस फिल्म में जान डाल दी है। इस फिल्म से जुड़ी सारी टीम बहुत ही शानदार और फ्रोफेशनल हैं। मैं बहुत ही खुशनसीब हूं कि मैं इस अद्भुत फिल्म का हिस्सा हूं। मैं अपने फैंस से इस फिल्म से जुड़ी जानकारी शेयर करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।”
यह भी देखें : संजीदा और भावात्मक अभिनय से दर्शकों के दिलों पर अमिट पहचान बनायी बलराज साहनी ने