इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन करेगी सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी के कुलपति को सम्मानित

इटावा

इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन करेगी सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी के कुलपति को सम्मानित

By

December 03, 2021

इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन करेगी सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी के कुलपति को सम्मानित

इटावा । सैफई के उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ रमाकांत यादव को सम्मानित करेगा।यह जानकारी देते हुए इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश के राज्य प्रभारी सुघर सिंह पत्रकार ने बताया कि शासन के ड्रीम प्रोजेक्ट सैफई के मेडिकल यूनिवर्सिटी को डॉ रमाकांत यादव ने नई ऊंचाई दी उनकी नियुक्ति न्यूरो चिकित्सक के रूप में सैफई में हुई थी उस समय सैफई का हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान के नाम से जाना जाता था उसके बाद अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद संस्थान को मेडिकल यूनिवर्सिटी बना दिया गया। रमाकांत यादव कई साल तक मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक के पद पर तैनात रहे और संस्थान को ऊंचाई दी।

यह भी देखें : जिला एवं शहर काँग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगणों एवं कार्यकर्तागणों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी के तत्कालीन कुलपति डॉ राजकुमार के जाने के बाद डॉ रमाकांत यादव को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी का कार्यवाहक कुलपति बनाया गया। कुलपति बनाए जाने के बाद सैफई के मेडिकल यूनिवर्सिटी में काफी सुधार हुए संस्थान में दवाओं की कमी नहीं होने दी, गंभीर कोरोना काल में मरीजों को भटकना नहीं पड़ा, ऑक्सीजन की संस्थान में कमी नहीं होने दी गई, शासन से प्रयास करके ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया गया, स्टाफ से मिलने के लिए रमाकांत यादव ने दरवाजे खोल दिए। कुलपति मरीजों व तीमारदारों की समस्याओं का समाधान खुद करते हैं। आकस्मिक व ट्रामा व बर्न सेंटर में प्रत्येक मरीज को व्यक्तिगत तौर पर देखते हैं। इन्हीं सारे अच्छे कार्यों को लेकर इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन ने डॉ रमाकांत यादव को सम्मानित करने का निर्णय लिया है आज शनिवार को 21 सदस्य टीम डॉ रमाकांत यादव को सम्मानित करेगी।

यह भी देखें : अमृत महोत्सव के तहत पक्का तालाब पर हुआ दीपोत्सव कार्यक्रम