Home » विद्युत लाखों के खर्च से हुआ विद्युतीकरण बना दिखावा, घरों में अंधेरा

विद्युत लाखों के खर्च से हुआ विद्युतीकरण बना दिखावा, घरों में अंधेरा

by
  • लाखों के बिजली बिल मिलने से परेशान ग्रामीण
  • अफसर बोले बिजली जलाई है तो बिल वसूली होगी ही
  • लोगों के घरों में रखे शोपीस बने बिजली मीटर

फर्रुखाबाद: दस वर्ष पूर्व कायमगंज क्षेत्र के गांव पलिया में लाखों का बजट खर्च कर विद्युतीकरण कराया गया था. संस्था ने गांव में लाइन बनाकर कनेक्शन बांट दिए और लोगों के दरवाजों पर मीटर भी लगा दिए. कुछ दिन बाद ठेकेदार के कर्मचारी खंभे उखाड़कर ट्रांसफार्मर व तार तक उतार ले गए.पुराने कनेक्शन स्वीकृत होने से विभाग की ओर से लाखों रुपये की बकाएदारी दिखाकर बिल भेजे जा रहे हैं. ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

वीओ- कायमगंज क्षेत्र के गांव पलिया निवासी मुंशीराम, रामप्रकाश, रघुवीर, राकेश, सोनेलाल तथा वीरेश की पत्नी रामबेटी ने अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा कि उन लोगों के घर मीटर लगाकर बिजली कनेक्शन दे दिए गए थे. उन लोगों को एक दिन भी बिजली के दर्शन नहीं हुए. इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखित रूप से कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। गांव में ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा विद्युतीकरण किया गया था. उन लोगों को कनेक्शन दिए गए. फोटोग्राफी के बाद कर्मचारी खंभा, तार व ट्रांसफार्मर ले गए.एक भी दिन बिजली न मिलने के बावजूद बिल लगातार आ रहे हैं.ग्रामीणों ने बताया कि अब गांव में सौभाग्य योजना के अंतर्गत दोबारा विद्युतीकरण हो गया है और गांव नगर पंचायत में शामिल हो गया है. तबसे लोगों ने नए विद्युत कनेक्शन भी करा लिए हैं.हालांकि काफी लोगों के पुराने कनेक्शन से बिल अभी भी आ रहे हैं.

यह भी देखें…बेटी की खुशी पहले, धर्म और मजहब बाद में

वही राकेश कुमार बताते हैं कि 11हजार की लाइन डाली गई थी. छोटे वाले ट्रांसफार्मर लटकाए गए थे. उसके कनेक्शन हुए थे. लगभग 10- 12 साल हो गए होंगे.उसके बाद यह बताया था कि जिनके बीपीएल कार्ड हैं वह कनेक्शन ले ले. उनसे कोई खर्चा नहीं पड़ेगा. इसलिए उनके कनेक्शन हो गए थे. उस समय उनके कनेक्शन राशन कार्ड की फोटो कॉपी ले ली. कनेक्शन करके किसी प्रकार का कोई कागज नहीं दिया गया और कहा कि जब लाइन जोड़ेंगे आएंगे तभी ढक्कन बंद कर देंगे. कुछ समय बाद आंधी आने के कारण तूफान आया लट्ठा टूट गए. बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर और तार उखाड़ ले गए. बिल इस तरह 1लाख 14 हजारआया. राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत कनेक्शन हुआ था. अब कोई सी लाइट नहीं चला रहे हैं.अब कनेक्शन नहीं है. यह द्वारा लाइन जो डाली गई है उन लोगों ने कहा कनेक्शन करा लीजिए तो हमने कहा कि जो पुराने ही की लाइट नहीं जलाई उसका बिल आ रहा है हम यह कहां से कनेक्शन करा लें.

यह भी देखें…अखिलेश के ऑफर पर चाचा शिवपाल का जवाब,कहा क्रूर मजाक था ऑफर

वहीं एसडीओ रामकुमार से जब फोन पर बात की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. वहीं जेई राघवराम पांडे ने फोन पर बताया सौभाग्य योजना के अंतर्गत गांव में विद्युतीकरण हो गया है. लोगों ने अपने पुत्रों तथा पुत्र वधुओं के नाम नए कनेक्शन ले लिए हैं. पुराना बिल जमा नहीं कर रहे हैं. कार्यदायी संस्था द्वारा किए गए विद्युतीकरण में बिजली नहीं मिली, इसकी जांच कर शीघ्र ही उसका निस्तारण कराया जाएगा. 

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News