Home » औरैया की प्लास्टिक सिटी में बिजली, पानी एवं सड़कें जल्द दुरस्त होंगी, यूपीसीडा प्रबंधक ने दिए निर्देश

औरैया की प्लास्टिक सिटी में बिजली, पानी एवं सड़कें जल्द दुरस्त होंगी, यूपीसीडा प्रबंधक ने दिए निर्देश

by
औरैया की प्लास्टिक सिटी में बिजली, पानी एवं सड़कें जल्द दुरस्त होंगी, यूपीसीडा प्रबंधक ने दिए निर्देश

औरैया की प्लास्टिक सिटी में बिजली, पानी एवं सड़कें जल्द दुरस्त होंगी, यूपीसीडा प्रबंधक ने दिए निर्देश

  • प्लास्टिक सिटी में आवंटित भूखंड स्वामियों द्वारा इकाई स्थापित करने में कोई असुविधा न हो
  • जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं जिला उद्योग बंधु की हुई बैठक

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं जिला उद्योग बंधु की बैठक मानस सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान यूपीसीडा प्रबंधक अरुण कुमार द्वारा बताया गया कि प्लास्टिक सिटी में बिजली, पानी एवं सड़क जल्द से जल्द ठीक करा दी जाएगी जिससे प्लास्टिक सिटी में आवंटित भूखंड स्वामियों द्वारा इकाई स्थापित करने में कोई असुविधा न हो। इसके दौरान बैठक में उपस्थिति अतुल त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में विभिन्न स्थापित इकाइयों का फायर सेफ्टी लगाना शासन ने अनिवार्य कर दिया है। जिस पर जिलाधिकारी ने

यह भी देखें: उदयागामी सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने 36 घंटे से चला आ रहा कठिन व्रत तोड़ा, सिंदूरी दर्शन के साथ पूरी हुई तपस्या

अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिए कि वह अपनी टीम गठित कर जनपद की बड़ी-बड़ी इकाइयों में जाकर उनको फायर सेफ्टी से संबंधित समस्त जानकारी दें तथा फायर सेफ्टी लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए गए कि वह जनपद में टेस्टिंग लैब देसी घी से संबंधित कांन्सैप्ट नोट तैयार कर संबंधित विभाग को प्रेषित करें। जिससे जनपद के ओडीओपी घी व्यवसायी जनपद में ही अपने घी की शुद्धता की जांच करा सकें। बैठक में परियोजना निदेशक, उपायुक्त उद्योग, समस्त जिला समन्वयक एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News