- कर्मचारी चेकिंग पर निकले नहीं जमकर हुई बिजली चोरी
- ग्रामीण इलाकों में भी करोड़ों की बिजली चोरी
- शहरी क्षेत्र में लाइन लॉस 45 फीसदी हुआ
- ग्रामीण क्षेत्र में लाइन लॉस बढ़कर पचासी फीसदी पहुंचा
फर्रुखाबाद । यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बिजली विभाग के क्या कहने। यहां विभागीय अनदेखी के चलते कोरोना संक्रमण काल शुरू होने से लेकर अब तक करीब तीन महीनों में ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कई करोड़ की बिजली चोरी हो चुकी है। शहरी क्षेत्र में तो रिकार्ड आठ करोड़ की बिजली चोरी हो गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में तो 85 फीसद लाइनलास दर्ज किया गया। मुख्य अभियंता को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने अपने कर्मचरियो को नोटिस जारी कर दिए है ।
यह भी देखें : पंचायत चुनाव में जीत भाजपा की नीतियों पर जनता की मुहर: स्वतंत्र देव
फर्रुखाबाद में कोरोना कर्फ्यू के चलते करीब दो माह तक बिजली कर्मचारी फील्ड में काम नहीं कर सके।काम न करने से जगह जगह लाइनलास बढ़ गया। शहर क्षेत्र में 30 जून तक आठ करोड़ रुपये की बिजली चोरी कर ली गई। अधिक नुकसान होने पर विद्युत अधिकारियों में हलचल है। जिन फीडरों पर सबसे अधिक बिजली चोरी हो रही है।इसमें कैंट फीडर, मिलेट्री, मिल्क डेरी, चौक, कचहरी, फतेहगढ़, लालगेट, एनएकेपी, आरएमआर, कोल्ड फीडर शामिल हैं। इन फीडरों पर पूर्व में 23 फीसदी के करीब लाइन लॉस था जो अब बढ़कर 45 फीसदी हो गया है।
यह भी देखें : डीएम व एसपी ने किया अछल्दा ब्लॉक का निरीक्षण
चोरी रोकने के लिए पॉवर कॉर्पोरेशन की टीम विजिलेंस को साथ लेकर छापे मारेगी। जिससे कि लाइन लॉस 15 फीसदी से नीचे आ सके। जब बिजली चोरी रुकेगी तो ऐसे में उपभोक्ताओं को बड़े आराम से 24 घंटे बिजली भी मिल सकेगी। अधीक्षण अभियंता एसके सिंह का कहना है कि नगर क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए फीडरों को चिन्हित कर लिया गया है। एक लाख से ऊपर के बड़े बकायेदार हैं उनसे टीम बिजली का बिल जमा कराने का प्रयास करेगी। जो नहीं जमा करेगा उसके कनेक्शन काटे जाएंगे। जिन फीडरों पर लाइन लॉस अधिक है वहां विजिलेंस टीम को साथ लेकर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
यह भी देखें : वृद्ध, विपन्न कलाकार पेंशन हेतु करें आवेदन