कंचौसी। शुक्रवार को बारिश और तेज हवा के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हुई।कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में पूरी रात बिजली आपूर्ति ठप्प रही। ऐसे में लोग पानी के लिए परेशान रहे, जिसके चलते शनिवार सुबह से ही लोगो पानी की समस्या से जूझना पड़ा। सुबह स्कूल और काम पर जाने वालों को देरी हुई। लोगहैंडपंपों से पानी भरते नजर आए।शुक्रवार दोपहर तेज आंधी और बारिश के बीच कस्बा सहित तीस गांवो की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई थी। रात तक क्षतिग्रस्त खंभों और लाइनों को विभाग ठीक भी नहीं कर पाया था।
यह भी देखें: युवा उत्सव 19 जुलाई को सरोज महाविद्यालय ककोर में होगा
शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे ठप्प हुई बिजली शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद लगभग बीस घण्टे बाद बहाल हो सकी। इससे पहले लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा।आधी से कंचौसी दिबियापुर कैनाल रोड व औरैया दिबियापुर मार्ग पर खम्बा टूटने से बिजली आपूर्ति ठप्प रही,असेनी पावर हाउस से जुड़े बिहारीपुर उपकेंद्र व नोगवा फीडर की सप्लाई ठप्प होने से कंचौसी,घसाका पुरवा,अमरपुर,विजई
यह भी देखें: औरैया के संवेदनशील कस्बा फफूंद के सदर बाजार में डीएम- एसपी ने पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
पुरवा,सुंदरपुर,पुरवामहिपाल,लछियामऊ,रंजीतपुर,बट्टहा, जमौली, चमरौआ, बिनपुरापुर, लखनपुर, ढिकियापुर, सहायपुर, प्रसाद पुरवा सहित तीस गांवो की बिजली शनिवार दोपहर तक बाधित रही।दिबियापुर औरैया मार्ग पर टूटे खम्बे दुरस्त ना होने से बिहारी उपकेंद्र की लाइन को ककोर मुख्यालय से जोड़कर बिजली को बहाल कर दिया गया है।इस संबंध में एसडीओ असेनी अनुराग पांडेय ने बताया आधी में टूटे खम्बो को दुरस्त कर बिजली को बहाल कर दिया गया है।