Home » एक सप्ताह से कंचौसी कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली बेपटरी

एक सप्ताह से कंचौसी कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली बेपटरी

by
एक सप्ताह से कंचौसी कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली बेपटरी

एक सप्ताह से कंचौसी कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली बेपटरी

15 घण्टे बाधित रही 12 गांवो की बिजली

कंचौसी । लगभग एक सप्ताह से कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली बेपटरी है।अघोषित कटौती नासूर बनी हुई है, वहीं ट्रिपिग व लो-वोल्टेज की समस्या भी बराबर बनी हुई है। असेनी पावर हाउस से जुड़े नोगवा फीडर की स्थिति यह है कि एक घंटा भी निर्बाध आपूर्ति नहीं मिल पाती। ऐसे में लोग भीषण उमस से परेशान है, घरों पर लगे वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोत जवाब दे चुके हैं। रात में लोग घर की छतों पर समय काट रहे हैं। सबसे अधिक समस्या बीमार, छोटे बच्चों व बुजुर्गों को उठानी पड़ रही है।नोगवा फीडर की बिजली मंगलवार रात्रि 11 बजे से बुधवार दोपहर की दोपहर 3 बजे तक 15 घण्टे आपूर्ति बाधित रही। इससे लोगों में गुस्सा है।

यह भी देखें: शहीदों की याद में गोष्ठी तथा कवि सम्मेलन का आयोजन तय

पुरवामहिपाल, नोगवा, अमरपुर ,बट्टहा, सुंदरपुर, रंजीतपुर,लछियामऊ, कनमऊ ,विजई पुरवा, सहित 12 गांवो के लोग बिजली की आंखमिचौली से खासे परेशान रहे।ग्रामीण रामसिंह, राजू ,कमलेश, अनुराग गौर, रिकू ,सोनू शर्मा आदि ने बताया एक सप्ताह कई बार घण्टो बिजली कटौती की जा रही है, हल्की बारिश में दस तक बिजली गायब हो जाती है, बिजली विभाग से कटौती की जानकारी के लिए फोन करते है तो अधिकारी फोन नही रिसीव करते हैं।बिजली कटने के बाद कोई पता नहीं रहता है कब आएगी।जबकि सरकार का आदेश ग्रामीण क्षेत्रों बिजली 18 घण्टे का आदेश है लेकिन बिजली 6 से 8 घण्टे ही मिल रही है।इस संबंध में जेई असेनी राजेश सिंह ने बताया फाल्ट के चलते समस्या उत्पन्न हुई थी।

यह भी देखें: औरैया में डिप्रेशन के चलते एलएलबी की छात्रा ने खुद को मार ली थी गोली इलाज के दौरान कानपुर में तोड़ा दम

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News