Home » बिजली विभाग ने नगर में चलाया मार्निंग मास अभियान

बिजली विभाग ने नगर में चलाया मार्निंग मास अभियान

by
बिजली विभाग ने नगर में चलाया मार्निंग मास अभियान

बिजली विभाग ने नगर में चलाया मार्निंग मास अभियान

  • दस के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज

फफूंद । कस्बे में गुरुवार की भोर विद्युत विभाग और विजिलेंस द्वारा विद्युत चोरी रोकने के लिए मॉर्निंग मास अभियान चलाया गया।विजलेंस और विद्युत टीम की छापामारी से बिजली चोरों में हड़कम्प मच गया।टीम ने अलग अलग मोहल्लों के दस घरों में चोरी से बिजली जलती मिलने पर उनके खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। गुरुवार की भोर अछल्दा उपखण्ड अधिकारी रघुनाथ और प्रभारी परिवर्तन दल सुभाष चंद्र के नेतृत्व में अवर अभियंता केशमपुर ओमवीर सिंह व पुलिस फोर्स ने विद्युत टीम के साथ बिजली चोरी रोको अभियान के तहत कस्बे में मॉर्निंग मास अभियान चलाया।

यह भी देखें: मुख्यमंत्री से मिलकर पूर्व कृषि राज्यमंत्री ने जनपद की समस्याओं पर की चर्चा

टीम ने एक दर्जन से ज्यादा मोहल्लो में चेकिंग की।इस दौरान मोहल्ला मोतीपुर में संजीव कुमार,शिवा,अफसरी व अनवर मोहल्ला भराव में भगवानदास व अकील मोहल्ला तरीन में सम्मी,मोहल्ला महाजनांन में अशोक मोहल्ला जुबैरी में नफीस व मुन्ना के यहां चोरी से बिजली जलती मिली।सभी के खिलाफ अवर अभियंता ने विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। विधुत विभाग के इस अभियान से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है ।

यह भी देखें: अध्यापकों व बच्चों की उपस्थिति पर रखी जाए नजर __ जिलाधिकारी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News