Home » यूपी में अगले माह फिर चुनावी घमासान, लोकसभा की दो-विधान परिषद की 13 सीटों के लिए होना है चुनाव

यूपी में अगले माह फिर चुनावी घमासान, लोकसभा की दो-विधान परिषद की 13 सीटों के लिए होना है चुनाव

by
यूपी में अगले माह फिर चुनावी घमासान, लोकसभा की दो-विधान परिषद की 13 सीटों के लिए होना है चुनाव

यूपी में अगले माह फिर चुनावी घमासान, लोकसभा की दो-विधान परिषद की 13 सीटों के लिए होना है चुनाव

उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र विधान परिषद की 30 सीटों के लिए अधिसूचना दो जून को

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश में अगले महीने फिर चुनावी घमासान देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश की रामपुर तथा आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान कराया जाएगा इसके लिए 30 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में 6 जुलाई को रिक्त हो रहीं विधान परिषद की 12 सीटों व पिछले मार्च महीने से रिक्त चल रही एक कुल 13 सीटों के लिए मतदान 20 जून को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा।

यह भी देखें : पांच धाम की यात्रा पर निकले बंगाल के श्रद्वालुओं का वाहन खाई में गिरा, चालक सहित 06 की मौत

विधान परिषद चुनाव के लिए 9 जून तक नामांकन प्रस्तुत किए जा सकेंगे। इसके लिए 2 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी। उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव में विधानसभा के सदस्यों द्वारा चुने वाली 30 सीटों के लिए चुनाव अधिसूचना दो जून को जारी की जाएगी और मतदान 20 जून को कराए जाएंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार विधान परिषद चुनावों के लिए नामांकन नौ जून तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे और नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून होगी।

यह भी देखें : ग्लेनमार्क ने भारत का पहला व्हाट्सएप आधारित चैटबॉट ‘हैलो स्किन’ किया लॉन्च

मतदान 20 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा और उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी। चुनाव प्रक्रिया 22 जून तक पूरी कर ली जीएगी। विज्ञप्ति के अनुसार इन 30 सीटों में से 13 सीटें उत्तर प्रदेश, 10 महाराष्ट्र और सात सीटें बिहार की हैं। उत्तर प्रदेश में 13 में से 12 सीटें छह जुलाई को रिक्त हो रही हैं, जिनमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सीट भी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट गत 22 मार्च से रिक्त है। महाराष्ट्र की 10 में से नौ सीटे सात जुलाई को रिक्त हो रही हैं, जबकि रामनिवास सत्यनारायण की सीट दो जनवरी से रिक्त है। इसी तरह बिहार की सात सीटें 21 जुलाई को रिक्त हो रही हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News