Election workers arrived on time or else an FIR will be lodged

औरैया

समय पर पहुंचे चुनाव कर्मी वरना दर्ज होगी एफआईआर

By

April 23, 2021

रोका जायेगा वेतन ,निलम्बन की होगी कार्यवाही

औरैया । अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने आगामी 25 अप्रैल को निर्वाचन में लगे समस्त कार्मिक यथा पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान अधिकारी तृतीय एवं समस्त रिजर्व कार्मिक तथा वीडियो ग्राफर के रूप में लगाया गया समस्त रोजगार सेवक एवं समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व रिजर्व स्टैटिक मजिस्ट्रेट को ड्यूटी पत्र में उल्लिखित स्थान पर निर्धारित समय सुबह 6 बजे उपस्थित होने के सख्त निर्देश दिये।

उन्होंने कड़ी चेतावनी दी है कि यदि कोई कार्मिक अनुपस्थित रहा तो लोक प्रतिनिधित्व की धारा से 134 एवं भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत तत्काल प्रभाव से प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कराकर वेतन अदेय करने के साथ-साथ निलंबित करने होते हुए विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इसके लिए संबंधित विभागाध्यक्ष भी उत्तरदाई होंगे। पंचायत चुनाव 2021 को संपन्न कराने हेतु आगामी 25 अप्रैल को पोलिंग पार्टी जिले के समस्त मतदेय स्थलों को प्रस्थान करेगी।