तेजस ख़बर

यूपी में विधान परिषद की 36 सीटों के लिए चुनाव की तारीख एक महीने बढ़ाई गई

यूपी में विधान परिषद की 36 सीटों के लिए चुनाव की तारीख एक महीने बढ़ाई गई
यूपी में विधान परिषद की 36 सीटों के लिए चुनाव की तारीख एक महीने बढ़ाई गई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों की 36 सीटों पर होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए मतदान की तारीख करीब एक महीने बढ़ा दी गयी है।निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को जारी किये गये संशोधित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार दो चरण में होने वाले चुनाव में तीन और सात मार्च की जगह अब सिर्फ एक ही चरण में नौ अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिये 15 मार्च को चुनाव की अधिसूचना जारी की जायेगी। उमीदवार 15 से 22 मार्च तक नामांकन कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 23 मार्च को होगी।

यह भी देखें : लता मंगेशकर के निधन के कारण भाजपा का घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम स्थगित

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 25 मार्च है।इस चुनाव के लिये 09 अप्रैल को सुबह आठ बजे से सायं चार बजे तक मतदान होगा। चुनाव परिणाम 12 अप्रैल को आयेंगे घोषित किये जायेगे। उल्लेखनीय है कि 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के 36 सदस्यों का कार्यकाल आगामी सात मार्च को पूरा होने के कारण इन सीटों पर चुनाव होना है।इसके तहत मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से दो सदस्य तथा शेष 34 क्षेत्रों सेे एक एक सदस्य का चुनाव होना है। गौरतलब है कि इस चुनाव में स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधि मतदान करते हैं।

Exit mobile version