Home » बाढ़ के पानी से घिरे तीन दिनों से भूखे प्यासे पेड़ पर बैठे थे बुजुर्ग

बाढ़ के पानी से घिरे तीन दिनों से भूखे प्यासे पेड़ पर बैठे थे बुजुर्ग

by
बाढ़ के पानी से घिरे तीन दिनों से भूखे प्यासे पेड़ पर बैठे थे बुजुर्ग

बाढ़ के पानी से घिरे तीन दिनों से भूखे प्यासे पेड़ पर बैठे थे बुजुर्ग

  • सूचना पर पहुंची फ्लड पीएसी बनी मसीहा
  • दोनों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

यूपी के श्रावस्ती से दिल को दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो श्रावस्ती में आई भीषण बाढ़ का है। जहां बाढ़ के पानी से घिरे एक बुजुर्ग महिला और बुजुर्ग तीन दिनों से भूखे प्यासे पेड़ पर बैठे रहे। बाढ़ के पानी से जान बचाने के लिए बुजुर्ग महिला व बुजुर्ग एक पेड़ को सहारा बनाये उसी पर किसी तरह बैठे रहे।

यह भी देखें: विभिन्न थाना क्षेत्रों में वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

जानकारी होने पर ग्रामीणों ने जब आपदा विभाग को सूचना दी तो मसीहा बनकर पहुंची फ्लड पीएसी की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। रेस्क्यू टीम जब पेड़ के पास पहुंची तो बुजुर्ग की आंखों से आँसू छलक आये मानो भगवान ने ही उन्हें भेजा हो। ये वीडियो जमुनहा तहसील के धूमबोझी दुर्गापुर गांव का बताया जा रहा है जो तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। आज ये वीडियो वायरल हो रहा है

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News