Home » विजयादशमी पर बुजुर्गों, मेधावी छात्र-छात्राओं का किया जाएगा सम्मान-रविंद्र सिंह

विजयादशमी पर बुजुर्गों, मेधावी छात्र-छात्राओं का किया जाएगा सम्मान-रविंद्र सिंह

by
विजयादशमी पर बुजुर्गों, मेधावी छात्र-छात्राओं का किया जाएगा सम्मान-रविंद्र सिंह

विजयादशमी पर बुजुर्गों, मेधावी छात्र-छात्राओं का किया जाएगा सम्मान-रविंद्र सिंह

  • विजयादशमी को लेकर क्षत्रिय
  • महासभा ने की प्रेसवार्ता

औरैया। स्थानीय मंगला काली चौराहा के समीप स्थित महाराणा प्रताप भवन में रविवार को क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में आगामी विजयादशमी को लेकर प्रेस वार्ता की गई जिसमें महासभा के संरक्षक रविंद्र सिंह कुशवाह ने प्रेस वार्ता को संबोधित कर विजयादशमी की तैयारियों को लेकर कहा कि विजयादशमी के अवसर पर मुख्य अतिथियों व पत्रकारों के सम्मान के साथ मेधावी छात्र-छात्राओं, बुजुर्गों एवं निर्धन परिवार की कन्याओं के विवाह में इमदाद प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 1983 में बुजुर्गों ने क्षत्रिय महासभा की आधारशिला रखी थी तभी से हम लोग महासभा को चला रहे हैं।

यह भी देखें : सविता समाज ने धूमधाम से मनाई महर्षि सविता जयंती

उन्होंने कहा की जिन्हें लगता है कि क्षत्रिय महासभा को अपने हिसाब से चलाएंगे। विविधताओं उद्दंडता एवं अनुशासनहीनता के कारण जिलाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हटाने की कार्रवाई की है, वह अब अलग अपना झंडा बुलंद कर रहे हैं। इसके अलावा वह दूसरे बैनर से तैयारी कर रहा है कुछ लोग चंदा वसूली का काम कर रही हैं जबकि दशहरा के अवसर पर क्षत्रिय महासभा द्वारा कोई चंदा नहीं लिया जाएगा।

यह भी देखें : जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक को किया मरणासन्न

क्षत्रिय महासभा द्वारा होने वाले कार्यकम में मुख्य अतिथि दिनेश सिंह मंत्री ( उद्यान, कृषि विपणन, कृषि व्यापार, कृषि निर्यात) सीपी चंद एमएलसी (गोरखपुर – महराजगंज),अविनाश सिंह एमएलसी (कानपुर-फतेहपुर), सुलखान सिंह पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश , राजेन्द्र सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कानपुर देहात अतुल चंदेल ब्लॉक प्रमुख सरवनखेड़ा व कवि गौरव चौहान वीर रस कवि इटावा अतिथि रहेंगे। और बताया कि विजयादशमी के अवसर पर अतिथियों एवं पत्रकारों के सम्मान के अलावा 80 वर्ष के बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा।

यह भी देखें : करंट से किशोर की मौत पर एसडीओ,जेई,व एसएसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इसके अलावा गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी वही गरीब परिवार की 2 कन्याओं की शादी में सहायता दी जायेगी। कार्यक्रम मैं आने वाली सभी। प्रेसवार्ता के दौरान प्रमुख रुप से संरक्षक रविन्द्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह, क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष शिवपाल सिंह, महामंत्री मलखान सिंह, कार्यकारिणी सदस्य राजेश सिंह, राजकीय ठेकेदार रविंद्र सिंह तोमर, रामवीर सिंह चौहान, रामकृपाल सिंह, मुकेश सेंगर, अभय चौहान,सूर्यदेव तोमर, बृजेश सिंह व गौरव सिह आदि मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News