मेमू पैसेंजर ट्रेन से उतरते समय पैर फिसल जाने से बुजुर्ग के कटे पैर

औरैया

मेमू पैसेंजर ट्रेन से उतरते समय पैर फिसल जाने से बुजुर्ग के कटे पैर

By

July 28, 2022

दिबियापुर ।इटावा से कानपुर जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन से पैर फिसलने के कारण एक बुजुर्ग ट्रेन के नीचे आ गया। ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। हादसे में बुजुर्ग का एक पैर कट गया। लोगों ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। असेनी निवासी 63 वर्षीय इस्माइल खां इटावा से अपनी बेटी को छोड़ने जा रहे थे। ट्रेन अछल्दा स्टेशन आकर रुकी।

यह भी देखें: डीएम,एसपी ने दोनों संप्रदायों से त्योहारों को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने की अपील की

बेटी उतर गई। लेकिन इस्माइल खां जल्दी उतरने के चक्कर में ट्रेन के नीचे आ गए। तबतक ट्रेन चल दी। लोग आवाज लगाते उतनी देर में ट्रेन की स्पीड बढ़ गई। जिसमें इस्माइल खां का एक पैर कट गया।ट्रेन निकल जाने बाद घायल यात्री बेहोशी की हालत में पटरी पर पड़ा हुआ था। यात्रियों ने पटरी से उठाकर प्लेटफार्म पर रखा। स्टेशन मास्टर ने एम्बुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस से रेलवे पुलिस जवान विनोद कुमार व सतेंद्र कुमार ने घायल यात्री को लेकर उपचार हेतु सीएचसी भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई रेफर किया गया है।

यह भी देखें: एक सप्ताह से कंचौसी कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली बेपटरी