- बैंक मैनेजर की संवेदनहीनता से लोगों में आक्रोश
कंचौसी – कंचौसी सैंट्रल बैंक मे आज दोपहर थाना दिबियापुर क्षेत्र की पंचायत बिझाई के मजरा बरकेपुरवा निवासी बुजुर्ग महिला राम देवी पत्नी स्वर्गीय राम सनेही अपनी बेटी के लडके गोबिंद के साथ बाइक पर खाते से रूपये निकालने आई चार हजार रुपये का निकासी फार्म भर कर अगूठा लगाने के बाद जैसे ही काउन्टर पर जमा किया भीड होने के कारण अपनी वारी आने का इंतजार कर रही थी उसी समय गश आने से जमीन पर गिर गई नजदीक खड़े लोगो ने जैसे ही उठा कर गेट के बाहर किया वह अचेत मरने की स्थिति मे पहुच गई
यह भी देखें: परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता अधिक जरूरी
यह भी देखें: गुरु पूर्णिमा पर दिबियापुर में भव्य कार्यकम होगा आयोजित ,तैयारियां शुरू
आनन फानन में लोगो ने पुलिस और निजी चिकित्सकों को बुलाया तब तक वह मर चुकी थी मृतक की उम्र 71 साल बताई जा रही है बाद मे मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक मे जमा निकासी फार्म से रूपये नाती गोबिंद को भुगतान कराये । मृतक के तीन लडके बताये गये है लेकिन वह सभी पूर्व में मर चुके है वह इस समय एक मात्र विवाहिता बेटी के पास छोटी निवाडी थाना बकेवर इटावा मे रह रही थी मृतक के गाव व बेटी व परिजनो के अनुरोध पर पुलिस ने शव को परिजनो को सौप दिया है । बैंक प्रबंधक मनीष कुमार द्वारा मृतक महिला के प्रति कोई ध्यान न देने व संवेदनहीनता से लोगो मे आक्रोश है । चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।