Tejas khabar

बुजुर्ग महिला को साड़ ने पटका इलाज के दौरान मौत

बुजुर्ग महिला को साड़ ने पटका इलाज के दौरान मौत

बुजुर्ग महिला को साड़ ने पटका इलाज के दौरान मौत

फफूंद । थाना क्षेत्र के गांव जगजीवनपुर में घर के दरवाजे पर सो रही एक बुजुर्ग महिला को साड़ ने पटक दिया जिससे वह घायल हो गई। घायल बुजुर्ग महिला को परिजन अस्पताल में लेकर गये जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।रविवार को थाना क्षेत्र के गांव जगजीवनपुर निवासी 84 वर्षीय राम देवी पत्नी बनवारीलाल अपने घर के दरवाजे पर चारपाई पर लेटी हुई थी तभी एक साड़ आया उसने चरपाई को पलट दिया जिससे बुजुर्ग महिला घायल हो गई।

यह भी देखें : गायत्री परिवार ने कराया जिला युवा सम्मेलन

चीख पुकार की आवाज सुनकर परिजन व पड़ोस के लोग आग गये जिन्होंने किसी तरह साड़ को भगाया और घायल बुजुर्ग महिला को अस्पताल लेकर गये। इलाज के दौरान शाम 4 बजे उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु की खबर आते ही परिजनों का रो रो कर बुराहाल है। मृतक के पुत्र राम हेत ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version