Site icon Tejas khabar

बुजुर्ग महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

बुजुर्ग महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

बुजुर्ग महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

लाइन पार करते समय हादसा, चाय की दुकान चलाकर करती थीं गुजारा

दिबियापुर। फफूंद स्टेशन पर रेलवे लाइन क्रॉस कर रही बुजुर्ग महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी। रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। महिला चाय की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करती थी। शास्त्री नगर दिबियापुर निवासी 70 वर्षीय कमला देवी पत्नी स्वर्गीय ईश्वरी देवी स्टेशन रोड पर केके प्लाजा के सामने चाय की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करती थीं। उनके दो बेटे ड्राइवर का काम करते हैं।

यह भी देखें : एडीजे से 88 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी

कुछ दिनों से महिला कांशीराम कॉलोनी में अपने बेटे के साथ रह रही थीं। वहीं से दुकान तक आती थीं । गुरुवार को महिला चाय की दुकान पर आने को रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। इस बीच किसी ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी पुलिस पहुंच गई। महिला की पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Exit mobile version