फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के आदर्श थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र में ईट से कुचलकर फेंका गया वृद्ध ग्रामीण का शव रविवार सुबह बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम अदिउली का निवासी वृध्द चंद्रपाल (60) शनिवार रात्रि गांव समीपवर्ती एक गेस्ट हाउस में एक बरसी संस्कार में गया था। जब वह देर रात में घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने आसपास क्षेत्र में खोजबीन की और कोई भी पता नहीं चल सका।
यह भी देखें : बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत ,पत्नी व बच्ची घायल
गांव के पास से बाबरपुर गांव वाले रास्ते में, लोगों ने सुबह टंकी पानी के पास वाले बाम्बे में इस वृद्ध ग्रामीण की ईट से कुचलकर हत्या करके फेंका गये शव को पडा देखा गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर लग गई । यहां पहुंची फौरिसिक टीम एवं पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कीगई। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक डॉ़ संजय सिंह एवं सीओ सिटी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी ने बताया कि वृद्ध ग्रामीण की प्रथम दृष्टया ईट से कुचलकर हत्या की गईऔर सभी बिंदुओ पर जांच की जा रही है। पुलिस में मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ को भिजवाया।