Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, परिजनों पर ही आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, परिजनों पर ही आरोप

by
dead-body
संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, परिजनों पर ही आरोप

जमीनी विवाद के चलते सगे भाई व उसकी पत्नी एवं पड़ोसी पर शराब के साथ जहर पिलाकर मार डालने का पत्नी व परिजनों ने लगाया आरोप

औरैया। बुधवार शाम जिले की सीमा से सटे थाना मंगलपुर क्षेत्र के कस्बा कंचौसी के बान बाजार रेलवे क्रासिंग के पास रहने वाले एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने मृतक के भाई व उसकी पत्नी तथा एक पड़ोसी पर शराब के साथ जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए शव को पुलिस चौकी में ले जाकर रख दिया। पुलिस अधिकारियों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, फिलहाल मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

यह भी देखें…  औरैया में नावालिक छात्रा का शव फंदे पर झूलता मिला

बताया जाता है कि बान बाजार निवासी मुन्नू पुत्र गज्जा नहर बाजार से बुधवार शाम नशे की हालत में घर लौटा, थोड़ी देर में घर के लोगों ने देखा तो वह अधिक परेशान दिखाई दे रहा था, इस पर लोग उसे डॉक्टर के पास ले जाने की तैयारी में थे तभी उसकी मौत हो गई। मृतक के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। कुछ देर बाद मोहल्ला व घर के लोगों ने नहर पुल के पास कंचौसी पुलिस चौकी में शव रख कर मृतक के भाई व उसकी पत्नी तथा एक पड़ोसी पर शराब में जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया।

यह भी देखें…  औरैया में नावालिक छात्रा का शव फंदे पर झूलता मिला

मृतक की पत्नी संध्या का कहना है कि कंचौसी से दो किलोमीटर दूर उसके पति के मूल गांव जिस्टामऊ में एक बीघा से अधिक भूमि व पैतृक मकान जो पति के नाम है जिसे पति के भाई कब्जा किये हुए हैं। कब्जा छोड़ने के लिए पति ने शिकायत पिछले सप्ताह थाना मंगलपुर में दी थी , जिसकी स्थानीय पुलिस जांच कर रही थी।

यह भी देखें…  औरैया में नावालिक छात्रा का शव फंदे पर झूलता मिला

रात में ही घटना की सूचना चौकी के दीवान राममोहन ने मंगलपुर थाना प्रभारी आमोद कुमार व सीओ डेरापुर राम कृष्ण मिश्र को देकर मौके पर आने को कहा। रात ग्यारह बजे अधिकारियों के आने और पीड़ित परिवार को सरकारी मदद के साथ घटना मे शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के आश्वासन पर आधी रात के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को परिजन तैयार हुए। घटना को लेकर परिवार के लोगों ने पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। थाना पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण तलाशने की बात कह रही है ।

यह भी देखें…  औरैया में नावालिक छात्रा का शव फंदे पर झूलता मिला

You may also like

Leave a Comment