Home » जमीन नहीं मिलने पर बड़े बेटे ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट

जमीन नहीं मिलने पर बड़े बेटे ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट

by
जमीन नहीं मिलने पर बड़े बेटे ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट

औरैया के दिबियापुर क्षेत्र में हुई सनसनीखेज घटना

औरैया। जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव पुरानी दिबियापुर में एक सनसनीखेज घटना को अंजाम देते हुए बड़े बेटे ने अपने बुजुर्ग माता-पिता को गला रेत कर कुल्हाड़ी से बार कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि बुजुर्ग दंपति ने अपनी जमीन छोटे दो बेटों को दे रखी थी,बड़ा बेटा इससे कुपित था। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम सहित पुलिस अधिकारियों व इन्वेस्टिगेशन टीमों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

यह भी देखें : घर में लगी आग लगने से हुआ हजारों रुपये का नुकसान

पुरानी दिबियापुर निवासी 80 वर्षीय श्यामलाल व उनकी पत्नी की नृशंस हत्या की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया और क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक श्याम लाल के छोटे दो बेटों ने बड़े भाई रमाकांत पर गला रेत माता-पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया जाता है परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। श्यामलाल ने अपनी जमीन दोनों छोटे बेटों को दे रखी थी।

इससे बड़ा बेटा रमाकांत नाराज चल रहा था और उसने माता-पिता पर कुल्हाड़ी से बार करते हुए उनका गला रेत दिया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और परिजनों व ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि आरोपी बड़ा बेटा फरार है, उसकी तलाश में पीने लगाईं गई हैं। मृतक संपत्ति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।इस दौरान गांव में कई थानों का फोर्स मौजूद रहा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News