Home » आगरा में जमीनी विवाद पर बड़े भाई ने की दो छोटे भाइयों की हत्या

आगरा में जमीनी विवाद पर बड़े भाई ने की दो छोटे भाइयों की हत्या

by
आगरा में जमीनी विवाद पर बड़े भाई ने की दो छोटे भाइयों की हत्या

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के कागारौल क्षेत्र में मंगलवार सुबह जमीनी विवाद में बड़े भाई ने अपने दो छोटे भाइयों की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। इस दौरान बीच-बचाव के लिए आए पिता पर भी आरोपी ने हमला कर घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम गढ़ी कालिया निवासी राजेंद्र सिंह अपने पांच बेटों के साथ रहते हैं। उनकी पुश्तैनी जमीन है। दो लड़के मथुरा में रहकर नौकरी करते हैं। आज वे भी गांव आए हुए थे। गांव में रहने वाले तीन बेटे जमीन का बंटवारा चाहते थे। इसको लेकर घर में विवाद होता था। सुबह भी घर में जमीन के बंटवारे को लेकर पंचायत हो रही थी। आरोप है कि इसी बीच बड़ा भाई कलुआ ने डंडा निकाल लिया और छोटे भाइयों सोम प्रकाश और हेमप्रकाश के सिर पर वार किए।

इसके बाद कलुआ दौड़कर अंदर कमरे में गया और कुल्हाड़ी निकाल लाया। मारपीट के बीच उसने दोनों पर कुल्हाड़ी से वार किए। दोनों लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। इसी बीच पिता राजेंद्र सिंह भाइयों के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराने के लि आगेे बढा मगर कलुआ ने पिता पर भी हमला कर दिया। इसमें वह घायल हो गए। उन्हें एस एन मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है। गांव के लोग भी शोर सुनकर इकट्ठा हो गए तो हमलावर और उसका समर्थन कर रहे दोनों भाई वहां से भाग निकले। गांव वालों से पूछताछ में पता चला है कि पिता ने दो भाइयों के नाम जमीन कर दी थी। इस पर तीन भाई नाराज थे। एक भाई अपने नाम जमीन करवाना चाह रहा था। इसको लेकर ही पंचायत थी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News