तेजस ख़बर

आठ चोर गिरफ्तार,100 मोबाइल फोन और वाहन आदि बरामद

आठ चोर गिरफ्तार,100 मोबाइल फोन और वाहन आदि बरामद
आठ चोर गिरफ्तार,100 मोबाइल फोन और वाहन आदि बरामद

नोएडा (गौतमबुद्धनगर) । उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने कासना इलाके में मोबाइल व वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साढ़े 16 लाख रुपये कीमत के 100 मोबाइल फोन और बड़ी मात्रा में उनकी एक्सेसरीज तथा कई वाहन बरामद किए हैं।

यह भी देखें : यहां तेज बहाव में बह गई सर्विस लेन जान जोखिम में डालकर निकल रहे लोग

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कासना पुलिस ने सूचना के आधार पर ग्राम तुशियान थाना सूरजपुर से पांच बदमाशों सिवान बिहार निवासी रविकान्त,चन्दन,प्रमोद,विकास कुमार और जयप्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के लगभग 16 लाख 50 हजार रूपये कीमत के 100 मोबाइल फोन व भारी मात्रा में एक्सेसरीज, चोरी करने के उपकरण आदि बरामद हुए।

यह भी देखें : अछल्दा, सहार,बिधूना,एरवाकटरा पहुंचे कारागार मंत्री

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने 19 जुलाई को कासना इलाके से मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी किया था। इस सम्बन्ध में थाना कासना पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस घटना के खुलासे का प्रयास कर रही थी और कल रात चाेरी की घटना का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया।

यह भी देखें : शत-प्रतिशत रहा करवा खेड़ा आवासीय विद्यालय का रिजल्ट

प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-20 इलाके से पुलिस ने आज सूचना के आधार पर डीएनडी टोल के पास से चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों मथुरा निवासी अनूप उर्फ वीर,राजेश और भरतपुर राजस्थान निवासी इमरान उर्फ नक्चा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे/निशादेही पर चार चोरी की चार पहिया वाहन, 08 मोटर साइकिल, 04 फर्जी नम्बर प्लेट व टूल किट आदि बरामद की। गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।

Exit mobile version