औरैया: औरैया जनपद में शनिवार तड़के हुए सड़क हादसे में 26 प्रवासी मजदूरों की मौत के मामले में औरैया की पुलिस अधीक्षक सुनीति ने नेशनल हाईवे के अनंतराम टोल प्लाजा स्थित बॉर्डर चेकिंग पोस्ट पर तैनात 8 पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने में सस्पेंड कर दिया है। इनमें एक दरोगा, दो हेड कांस्टेबल व 5 कांस्टेबल शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित को सौंपी थी। रिपोर्ट में इन पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई जो बड़े हादसे का कारण बनी। जांच के दौरान पाया गया कि प्रवासी श्रमिक थाना समीपवर्ती अजीतमल स्थित अनंतराम टोल से होकर आए थे। जहां पर ड्यूटी पर पुलिस के उपनिरीक्षक रामजीत सिंह, मुख्य आरक्षी पुत्तू लाल, शिवपाल, आरक्षी विजय सिंह, प्रवीण कुमार, शेखर, सिद्धार्थ व अंशु तैनात थे। जिनके द्वारा टोल पर प्रभावी चेकिंग नहीं गई की गई। जिससे वाहन माल व श्रमिकों को लेकर गुजरते रहे। जिससे दुर्घटना हुई और इतनी बड़ी जनहानि हो गई। इससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है। इसलिए उन्होंने पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
यह भी देखें : श्रमिक पैदल व असुरक्षित वाहनों से यात्रा न करें: योगी
पोस्टमार्टम के बाद सभी शव पुलिस व लेखपालों के साथ घरों पर भेजे गए
उधर शनिवार देर रात तक पोस्टमार्टम के बाद 23 शव पुलिस व लेखपालों के साथ उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया। शिनाख्त न हो पाने के कारण दो शवों की पहचान रविवार को परिजनों के आने के बाद हो सकी। शिनाख्त प्रक्रिया के बाद इन शवों को भी उनके घर भेज दिया गया। इनमें से एक मृतक बिहार का जबकि दूसरा झारखंड का था। अपर जिला अधिकारी रेखा चौहान ने बताया कि मामले में दोनों वाहन डीसीएम व ट्राला के मालिकों व चालक पर एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि शनिवार तड़के नेशनल हाईवे पर औरैया के निकट डीसीएम व ट्राला की भिड़ंत में फरीदाबाद और राजस्थान से अपने गृह राज्यों को लौट रहे 26 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई थी, जबकि करीब 3 दर्जन लोग घायल हुए थे। गंभीर रूप से घायल 25 लोगों को सैफई मिनी पीजीआई में भर्ती कराया गया था। एडीएम ने बताया कि घायलों में से दो आईसीयू में हैं जिनकी पहचान नहीं हो सकी है।