Tejas khabar

प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा आठ सूत्री ज्ञापन

प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा आठ सूत्री ज्ञापन
प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा आठ सूत्री ज्ञापन

ज्ञापन में विद्यालय के समय को 8 से 12 तक करने की मांग की

फफूंद । शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 8 सूत्री मांगों को लेकर जिला मुख्यालय ककोर में एक ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल यादव को सौंपा ।

यह भी देखें : रेल पटरी के किनारे सो रहे मजदूर के दोनों पैर कटे

ज्ञापन में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय 8 बजे से 12 बजे तक किये जाने की मांग की गयी है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिये ज्ञापन में कहा है कि विद्यालयों में जब तक बच्चे नहीं आ रहे हैं तब तक 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ विद्यालय खोलने का नियम लागू किया जाए। शनिवार को प्रदेश में लॉकडाउन रहता है इसलिए विद्यालय भी बंद रखे जाएं । बीआरसी पर अस्थाई ड्यूटी में लगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वहां से हटाकर उनके मूल विद्यालय में भेजा जाए।

यह भी देखें : यूपी में योगी 11 को करेंगे जनसंख्या नियंत्रण नीति का एलान

प्रोन्नति वेतनमान शीघ्र स्वीकृत कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए । चयन वेतनमान उसी माह में स्वीकृत किए जाएं जिस माह में देय हो।पंचायत चुनाव में प्रशिक्षण में अनुपस्थित अध्यापक व कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटा गया था उसे शीघ्र दिलाया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी मांगों पर समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

यह भी देखें : गेल डीएवी के नव निर्मित प्री प्राइमरी भवन का हुआ उद्घाटन

ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष अखिलेश चंद्र यादव, जिला मंत्री अरविंद राजपूत ,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुनील यादव, जिला संगठन मंत्री निर्मल कुमार पाण्डेय ,ब्लॉक अध्यक्ष दीपक दुबे आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version