Home » दिबियापुर कोविड हॉस्पिटल में भर्ती आठ और मरीजों ने कोरोना को दी मात

दिबियापुर कोविड हॉस्पिटल में भर्ती आठ और मरीजों ने कोरोना को दी मात

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

औरैया: जिले के दिबियापुर स्थित सीएचसी में बनाए गए कोविड-19 हॉस्पिटल में सोमवार तक कुल 17 कोरोना संक्रमित मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उनको घर भेज दिया गया। सोमवार को 8 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली,इनमें से इटावा जनपद के दो लोग हैं, जबकि कानपुर देहात व फर्रुखाबाद के 3-3 लोग हैं। दिबियापुर कोविड-19 हॉस्पिटल में अब भर्ती मरीजों की संख्या 26 रह गई है। वहीं दिबियापुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में सोमवार को 26 लोग दाख़िल हुए। इस तरह वहां संख्या 62 हो गई है।

इनमें एक बांग्ला देश का नागरिक भी शामिल है। सीएचसी दिबियापुर के अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार को 8 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर जाने दिया गया है । उपचार के लिए यहां भर्ती कराए गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से अभी तक 17 की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कोविड अस्पताल दिबियापुर में सोमवार को नोडल अधिकारी डॉ चन्द्र भूषण त्रिपाठी ,सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया।

यह भी देखें…एनटीपीसी व दिबियापुर से 25 लोग सैंपल के लिए भेजे गए

बता दें कि शुरुआत में औरैया जनपद में मिले संक्रमितों को कानपुर नगर कानपुर देहात व कन्नौज के तिर्वा में बने लेवल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इन जनपदों में अस्पताल फुल होने के बाद आसपास के जनपदों से दिबियापुर कोविड-19 हॉस्पिटल में मरीजों को लाया गया। वर्तमान में यहां औरैया जिले के अलावा फर्रुखाबाद, इटावा व कानपुर देहात जनपद से लाए गए कुल 26 मरीजों का उपचार चल रहा है।

यह भी देखें…कोरोना पाॅजिटिव महिला ने सिजेरियन आपरेशन से बच्चे को जन्म दिया

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News