जिले में अब तक कुल मिले संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1036, फिलहाल 358 एक्टिव केस
औरैया। जिले में मंगलवार को आठ और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। दूसरी ओर मंगलवार को 31 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली। मंगलवार को मिले 8 मरीजों के साथ जनपद में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1036 हो गई है। जिले में फिलहाल 358 एक्टिव केस हैं।
यह भी देखें : संदिग्धावस्था में नवविवाहिता जली,ससुराली जनों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले में आठ और मरीज पाए गए हैं। जिनमें दिबियापुर में तीन, सुरेंधा एरवाकटरा में दो, औरैया शहर, माल्हेपुर औरैया व रंजीतपुर सहार में एक-एक मरीज संक्रमित पाया गया है, जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज 31 मरीज ठीक भी हुए हैं जिनमें 27 मरीजों का होमआइसोलेशन में उपचार चल रहा था।
यह भी देखें : सदर विधायक ने कोविड हॉस्पिटल जाकर मरीजों का जाना हाल , बांटी स्वल्पाहार किट
जिले में कोरोना मीटर
अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 26371
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 24140
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1528
अब तक पाजिटिव पाए गए मरीज – 1036
अब तक ठीक हुए मरीज – 669
मंगलवार को पाजिटिव निकले मरीज – 8
मंगलवार को ठीक हुए मरीज – 31
मंगलवार को लिए गए सैम्पल – 1021
एक्टिव केसों की संख्या – 358
मृत्यु केस – 9
यह भी देखें : वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य अवैध असलहा व चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार